Posts

Bhagalpur Katrani Rice Online (भागलपुर कतरनी चावल ऑनलाइन)

Image
भागलपुर का कतरनी चावल अपनी सुगंध व स्वाद के लिए विश्वप्रसिद्ध है. खुशबूदार कतरनी चावल से बनाई जाने वाली बिरयानी व पुलाव काफी स्वादिष्ट लगता है। भारत के कई बड़े बड़े होटलों में इस चावल से पुलाव और बिरयानी पकाई जाती है। कतरनी चावल से बनी हुई खीर भी अत्यंत ही स्वादिष्ट होती है। कतरनी चावल की खुशबु इतनी तेज होती है कि जब इसे पुलाव, बिरयानी या चावल फ्राई के लिए चूल्हे पर पकाया जाता है तब आसपास के दुसरे कई घरों तक इसकी खुशबु पहुँच जाती है। इसका स्वाद इतना अधिक मनमोहक है की बिहार राज्य के अंग क्षेत्र में शादी-ब्याह, जन्मदिन आदि शुभ अवसर पर आयोजित भोज में इसी चावल से पुलाव फ्राई राइस, बिरयानी, खीर आदि बनाई जाती है। इस चावल से बने भात के साथ मांसाहारी भोजन का स्वाद भी दुगुना हो जाता है।  कतरनी चावल की महक पुरे भारत के साथ विश्व के अनेक अन्य देशों में भी फ़ैल रही है. अमेरिका, यूरोप  में रहने वाले भारतवंशी भाई-बहन लोग भागलपुर से कतरनी चावल मंगवाते हैं। आप इस चावल का एक बार अवश्य इस्तेमाल करें। खुद भी खाएं और अपने रिश्तेदारों को भी खिलाएं। हम आपके लिए इस चावल के उत्पादक किसान से खरीद कर आपको...