Bhagalpur Katrani Rice Online (भागलपुर कतरनी चावल ऑनलाइन)



भागलपुर का कतरनी चावल अपनी सुगंध व स्वाद के लिए विश्वप्रसिद्ध है. खुशबूदार कतरनी चावल से बनाई जाने वाली बिरयानी व पुलाव काफी स्वादिष्ट लगता है। भारत के कई बड़े बड़े होटलों में इस चावल से पुलाव और बिरयानी पकाई जाती है। कतरनी चावल से बनी हुई खीर भी अत्यंत ही स्वादिष्ट होती है।
कतरनी चावल की खुशबु इतनी तेज होती है कि जब इसे पुलाव, बिरयानी या चावल फ्राई के लिए चूल्हे पर पकाया जाता है तब आसपास के दुसरे कई घरों तक इसकी खुशबु पहुँच जाती है।
इसका स्वाद इतना अधिक मनमोहक है की बिहार राज्य के अंग क्षेत्र में शादी-ब्याह, जन्मदिन आदि शुभ अवसर पर आयोजित भोज में इसी चावल से पुलाव फ्राई राइस, बिरयानी, खीर आदि बनाई जाती है। इस चावल से बने भात के साथ मांसाहारी भोजन का स्वाद भी दुगुना हो जाता है। 
कतरनी चावल की महक पुरे भारत के साथ विश्व के अनेक अन्य देशों में भी फ़ैल रही है. अमेरिका, यूरोप  में रहने वाले भारतवंशी भाई-बहन लोग भागलपुर से कतरनी चावल मंगवाते हैं।
आप इस चावल का एक बार अवश्य इस्तेमाल करें। खुद भी खाएं और अपने रिश्तेदारों को भी खिलाएं।
हम आपके लिए इस चावल के उत्पादक किसान से खरीद कर आपको भेज देंगे ताकि आप भी इस मनमोहक चावल का स्वाद जरुर लें।
एक बार जो इस चावल को खाते हैं, वो बार बार इसे खुद के लिए या अपने परिवार, दोस्तों के लिए मंगवाते है.
अगर आप अपनी पार्टी में स्वादिष्ट पुलाव बनाना चाहते हैं, तो आप भागलपुर कतरनी चावल से पुलाव बनाएं.
यदि यह चावल आपके निकट किसी दुकान में उपलब्ध नहीं है तो आप भागलपुर से कुरियर द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। हम आपका मनचाहा सामान भागलपुर की स्थानीय दुकान से खरीद कर आपके पते पर भेज देते हैं.

अब आप इस चावल को घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।  कतरनी चावल के लिए ऑर्डर की न्यूनतम मात्रा 10 किलोग्राम है।

ऑर्डर देने के साथ-साथ चावल की कीमत और डिलीवरी चार्ज का भुगतान ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से अग्रिम रूप से करना होगा। इसके बाद ही चावल आपके पते पर भेजा जाएगा। आपको अपना पता Whatsapp या SMS से भेजना होगा।
 
Contact for more information -

S.K. Singh

Bhagalpur Katrani Online, 

Bhagalpur (Bihar)


 
नीचे में कतरनी चावल  की कीमत और  कुरियर चार्ज की कीमत दी जा रही है.

Price List :-

  • Bhagalpuri Pure Katarani Rice - 10 Kg Pack @ Rs. 2,000/- (Including Service and Courier Charges)

      आपको सामान भेजने के बाद कुरियर का रिसिप्ट की फोटो आपके Whatspapp नंबर  पर भेज दिया जायेगा.
      कोई भी प्रोडक्ट Cash on delivery द्वारा भेजने की सुविधा हमारे पास नहीं हैं। इसलिए कृपया इसके लिए अनुरोध ना करें।

      Bhagalpur is quite famous for the production of Katrani rice. Katarani rice is famous for its scent and taste. The use of this Katarani rice, pulaw and biryani becomes quite tasty. Katarni rice is the highest grown in village area of ​​Bhagalpur.

      If you want make delicious Pulaw in your party, then you should make Pulaw with Bhagalpur Katrani Rice. 


      If this item is not available in any shop near you, then you can get it from Bhagalpur by courier. We buy your desired item from the local shop of Bhagalpur and send it to your address.

      Now you can buy this rice online at home. . Minimum quantity of order for Katarani rice is 10 Kg. 

      Along with placing the order, the price of rice and delivery charge will have to be paid in advance through online payment. Only then will the rice be dispatched to your address. You have to send your address by Whatsapp or SMS.

      We also supply the following products. - 

      • Katrani Chuda/Poha (कतरनी चुड़ा/पोहा)
      • किसी भी प्रकार का आर्डर करने से पहले व्हाट्सप्प नम्बर पर कम से कम एक बार अवश्य सन्देश भेज कर वस्तु की उपलब्धता के विषय मे  जानकारी अवश्य ले लें।
      • कृपया ध्यान दें कि कोई भी आर्डर तभी लिया जायेगा जब आप सामान का कुल मूल्य  एडवांस में ही भुगतान कर देंगे.


      All payments can be done Phonepe, Paytm or Google Pay.

       



      Comments

      Popular posts from this blog

      Bhagalpuri Pure Katrani Chura/Poha (भागलपुरी शुद्ध कतरनी चुड़ा / पोहा)